हाथरस और बलरामपुर के बलात्कारी किस दुनिया के राक्षस हैं, पूछा प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा ने


मुंबई। उत्तर प्रदेश के हाथरस के बाद इसी राज्य के बलरामपुर में 22 साल की लड़की के गैंगरेप उसके साथ हुई बर्बरता पर प्रियंका चोपड़ा ने गुस्सा जताया है। एक्ट्रेस ने घटना पर रोष जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, बलरामपुर से और डराने वाली खबर...हर रेप सिर्फ दूसरा नंबर नहीं है। इसके पीछे एक परिवार होता है, जिसे हमेशा के लिए डर के साथ रहना होता है। हम में से हर एक को क्रूरता के इन बेरोकटोक कृत्यों के लिए शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए कि हम अपनी महिलाओं के लिए कुछ भी करने में असफल रहे।
 इससे पहले प्रियंका ने हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना पर भी गुस्सा जताया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, अनादर और दुर्व्यवहार, झुंझलाहट और गुस्सा, दुख और निराशा, ये इमोशंस बार-बार आ रहे हैं। ये बर्बरता बार-बार क्यों? हमेशा महिलाओं, युवा लड़कियों का रेप के बाद रेप होता है और हम रोते हैं, वे रोते हैं, फिर भी कोई चीख नहीं सुनता। नफरत क्यों? क्या पैरेंट्स अपने बेटों की परवरिश ऐसे कर रहे हैं? क्या कानून चीख पुकार पर मूक है? और कितनी निर्भया? और कितने साल?
 अनुष्का शर्मा ने भी बलरामपुर की घटना पर हैरानी जताई है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, बमुश्किल कुछ ही वक्त बीता था कि हमने एक और वीभत्स रेप के बारे में सुना। कौन-सी दुनिया के राक्षस है ये, जो सोचते हैं कि वे युवा जिंदगी के साथ ऐसा कर सकते हैं। यह समझ से परे है, परेशान करने वाला है। क्या इन लोगों के दिमाग में कोई डर है? एक सोसाइटी के तौर पर हम उनके अंदर कैसे डर भर सकते हैं और हमारी महिलाओं को सुरक्षित कर सकते हैं? अनुष्का शर्मा भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म अयोध्या में हुआ था। हालांकि, उनकी परवरिश बेंगलुरु में हुई है। क्योंकि उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा के ट्रांसफर के चलते परिवार वहां शिफ्ट हो गया था।
Hathras Balrampur Priyanka Chopra Anushka Singh Gang Rape Raksha rakshasa Haivan manisha Valmiki Uttar Pradesh


फील्ड और Office कार्यों के लिए पार्ट / फुलटाइम हर आयु के मेल / फीमेल चाहिएं - वेतन, कमीशन 3000-30,000 रु.
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित समाचार पत्र एवं न्यूज वेबसाइट्स को फील्ड वर्क और कार्यालयी कार्यों के लिए फुल और पार्टटाइम, कम या अधिक पढ़े-लिखे किशोर, किशोरियां, विद्यार्थी, गृहणियां, युवक-युवतियां और हर आयु वर्ग के महिला अथवा पुरुष वर्कर चाहिएं। 3,000 रु. से लेकर 30,000 रु. तक वेतन एवं कमीशन तथा पे्रसकार्ड की सुविधा उपलब्ध है। अपना व्हाट्सऐप नंबर या ईमेल एड्रेस हमें मेल या व्हाट्सऐप कर दें। इसके बाद हम आपको एक फार्म भेजेंगे, जिसको भरकर आपको हमें भेजना होगा। आपका सेलेक्शन होने पर आपको सूचना भेजी जाएगी। कृपया फोन कर हमारा और अपना समय नष्ट न करें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com व्हाट्सऐप 9897791822


सही सूचनाओं, ज्ञानबर्धक, मनोरंजक, विचारोत्तेजक जानकारियों, साहित्य इत्यादि के लिए देखिए हिंदी समाचार विचार वेबसाइट्स
peoplesfriend.page तथा uttaranchaljandrishtikon.pag
Hindi Blogs :  bharatiduniya.blogspot.com और gangaprawah.blogspot.com
अपने समाचार, रचनाएं, विज्ञापन, प्रेस नोट, आलेख, कविताएं, निबंध आदि प्रकाशित कराने एवं रिपोर्टर बनने के लिए आवेदन भेजें, ईमेल peoplesfriend9@gmail.com  पर या एसएमएस करें 9897791822 पर।


मकान, दुकान, भवन, प्लाॅट खरीदने, बेचने, किराये पर लेने अथवा देने, भवन निर्माण /  मरम्मत, पेंट आदि के लिए संपर्क करें।
प्रेम सिंह मेहरा
स्टेट बैंक एटीएम के सामने, शिवशक्ति मंदिर रोड
आवास विकास रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड
मो. 9690718924, 9897972629